
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रामपुर मथुरा सीतापुर सीएचसी अधीक्षक की मिलीभगत के चलते क्षेत्र में फल फूल रहे झोलाछाप डॉक्टर-ज़िम्मेदार मौन
बताते चलें सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र में खुद को पत्रकार बताने वाले गौतम सिंह चौहान ठेके पर फर्जी क्लीनिक चलाने का ले रहे ठेका,झोलाछाप डॉक्टरों वा सीएचसी अधीक्षक से सांठ गांठ कर ठेका लेकर क्लीनिक चलवाते है, जिसका जीता जागता उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडा देवरिया के ग्राम अभनापुर में डॉक्टर सूरज की क्लीनिक का है जिसको ठेका लेकर पत्रकार गौतम सिंह चौहान द्वारा संचालित कराया जा रहा है। क्लीनिक अवैध रूप से चल रहा है इसको लेकर कई पत्रकारों द्वारा खबरों का प्रकाशन किया गया इतने में बौखलाए पत्रकार गौतम सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों को फोन लगाकर अवैध भाषा का प्रयोग कर धमकी दी गई, गौतम सिंह चौहान द्वारा खबरों का प्रकाशन भी किया गया जिसमें जिन पत्रकारों द्वारा खबरों का प्रकाशन किया गया था उनमें से कुछ लोगो को शराबी वा कई तरह के आरोप भी लगाए, जा रहे हैं जिनके साक्ष्य गौतम सिंह चौहान के पास मौजूद नही है। और तो और कुछ पत्रकारों को गौतम सिंह चौहान के द्वारा फोन पर अवैध भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दी गई जिसका सच उन पत्रकारों के पास मौजूद है
गौतम सिंह चौहान द्वारा प्रकाशित खबरों से आघात हुए अजय कुमार बौद्ध वा नियाज अहमद मंसूरी ने थाना रामपुर मथुरा में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए गौतम सिंह चौहान पर कारवाई करने की मांग की ।
वही अगर गौतम सिंह चौहान की पत्रकारिता की बात करे तो पत्रकारिता का रौब दिखाकर एक प्रमोद कुमार पुत्र रामलाल गौतम से 17 हजार रुपए वा दुसरे वीरेंद्र गौतम पुत्र बिंद्रा गौतम
17 हजार रुपए आवास दिलाने को लेकर गौतम सिंह चौहान ने लिए जिसको लेकर दोनों पीड़ितो ने थाना रामपुर मथुरा में लिखित सिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी द्वारा वहीं पर प्रार्थना पत्र को लेकर आश्वासन दिया गया की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।