
मिश्रित सीतापुर / होमगार्ड सुरक्षा बल में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ओंकार नाथ शुक्ला आज अपनी 60 वर्ष की सर्विस पूरी करके सेवा निबृत्त हो गए है । उनके सेवा निबृत्त होने पर प्रभारी निरीक्षक मिश्रित ने पुलिस फोर्स के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया । होमगार्ड वेद प्रकाश शुक्ला , ओम प्रकाश शुक्ला , राजेश बाजपेई , शिवपाल शुक्ला , अंकित शुक्ला , कृष्ण किशोर आदि ने विदाई का समांरोह का आयोजन कर उन्हे सम्मान पूर्वक विदाई दी ।