विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में तेज बुखार के चलते युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे के मोहल्ला नयापुरा निवासी 50 वर्षीय हरिशंकर पुत्र मिश्रीलाल प्रजापति को पिछले दो दिन से लगातार तेज बुखार आ रहा था। परिजन कस्बे की झोलाछाप से हरिशंकर को दवा दिलवा रहे थे। झोलाछाप के इलाज से सोमवार को बुखार से पीड़ित युवक की हालत बिगड़ गई। गंभीर स्थिति में बुखार से पीड़ित युवक को लेकर आगरा जाने लगे। तभी तेज बुखार के चलते युवक की घर पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलती ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वही इस मामले में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है न हीं कोई सूचना दी गई है जांच कराई जाएगी।