
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर कसमण्डा क्षेत्र वासियो को इक्सरे के लिए सिधौली सीतापुर के नही लगाने पड़ेंगे चक्कर सी एम ओ सीतापुुर डाक्टर हरिपाल सिंह
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को सी एच सी कसमण्डा मे एक्सरे मशीन का उद्घाटन सी एम ओ द्वारा फीता काटकर किया गया सी एम ओ ने अपनी मौजूदगी मे सीने की दर्द से पीड़ित ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत कुरसण्डा निवासी अमित कुमार पुत्र बाबूराम का एक्सरे करवाकर मशीन की गुणवत्ता परखी उन्होने उद्घाटन के बाद सी एच सी परिसर मे भ्रमण करके विन्दुवार निरीक्षण किया इस मौकेपर सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई, डाक्टर कामरान, डाक्टर साकेत ठाकुर,डाक्टर अतुल कुशवाहा,डाक्टर वर्तिका गुप्ता, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, झब्बूलाल, आंप्टोमेट्रिस्ट उमेश यादव, लैब टेक्नीशियन बन्दना वर्मा,एक्सरे टेक्नीशियन प्रीती पाल, एक्सरे असिस्टेंट राजकमल रत्नाकर, के साथ प्रसिच्छू फार्मासिस्ट मौजूद रहे