सीतापुर के महोली तहसील के अंतर्गत टिपका पुर के रहने वाले सुरेंद्र पाल सिंह ने अवधेश कुमार की जमीन 15.5 फीट चौड़ाई 42 फुट लंबाई 15×8गाटा संख्या 156मी,का रकबा 1.713हे0 जूज भाग है बैनामा दिनांक 02/09/2023 बैनामा सुरेंद्र पाल सिंह को कर दिया जिसके चलते विपक्षी दलों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था इसके चलते अवधेश कुमार ने बैनामा सुरेंद्र पाल सिंह को कर दिया सुरेंद्र पाल सिंह ने बैनामा के बाद जब कब्जे की बात आई विपक्षी दलों ने जान से मारने की धमकी देने लगे बात यहां तक आ गई की तुम तो तुम तुम्हारे खानदान को भी मिटा देंगे जिसके चलते सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा न्यायालय सिविल जज सीडी सीतापुर के पास अपील दायर की थी अपील में न्यायालय सिविल जज के आदेश हुआ है की सुरेंद्र पाल सिंह को किसी प्रकार का कब्जा करने में हस्तक्षेप या कोई बाधा ना डाली जाए आदेश होने के बाद भी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 धारा के तहत मुक्तिमा तैयार कर दिया और पीड़ित को कब्जा ना दिला सके देखना यही है की जज साहब के आदेश पर भी पुलिस और राजस्व के पदाधिकारी आखिर क्यों चुप बैठे हैं वहीं पर बात यह एसडीएम साहब सीतापुर के महोली तहसील तक बात गई तो उन्होंने बताया कि हमने पुलिस और राजस्व के पदाधिकारी को सूचना कर देंगे जज साहब के आदेश पर सुनिश्चित कब्जा करने का आश्वासन दिया