हरदोई पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- इस गठबंधन से मुलायम सिंह की आत्मा रो रही होगी, कांग्रेस उत्तर प्रदेश से हो चुकी है समाप्त, स्वामी प्रसाद मौर्य है विछिप्त
हरदोई। दशहरा पर एक कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को विछिप्त बता दिया, वहीं अखिलेश यादव के कांग्रेस से गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से मुलायम सिंह की आत्मा रो रही होगी।
हरदोई में क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब से भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से चुनाव हारे है, तब से विछिप्त हो चुके है। ये इस तरह की बयानबाजी कर के चर्चा में आना चाहते है, ये उनको सुधार करना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम में इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ अराजकतत्व है जो माहौल बिगाड़ना चाहते है।