
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
महमूदाबाद सीतापुर समुदायिक स्वास्थ्य विभाग में स्थित बहुत ही दयनीय है क्योंकि जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो स्वास्थ समुदाय में अधीक्षक अपनी सीट पर उपस्थित नहीं थे वही डाक्टर के द्वारा जो जांच पैथालॉजी में कराई जानी चाहिए वह जांच महमूदाबाद में ही कराई जाती है! जो कि सही रिपोर्ट नहीं मिलती जिसके कारण मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता तथा वही जांच लखनऊ में कराई गई तो जांच में काफी अंतर मिलता है,मरीजों के साथ खेलवाड किया जा रहा है यहां पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है!और न कोई दवाई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहती कमीशन के एवज में ज्यादा तर मरीजों दवाएं बाहर से लिखी जाती है,तथा डाक्टरों द्वारा मेडिकल स्टोर पर कमीशन द्वारा कार्य किया जाता है, तथा स्वास्थ्य समुदाय में न तो कोई साफ सफाई की भी कोई व्यवस्था है, बिमारी का प्रकोप भंयकर जारी है, अब देखना हैं कि प्रशासन द्बारा स्वास्थ्य विभाग पर क्या कार्रवाई होती है!