
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सीतापुर व्दारा पंचम राज्य बित्त आयोग योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत हाई मास्ट लाइटों को लगवाया गया है । ग्राम पंचायतों में इन हाई मास्ट लाइटों को जलाने और बंद करने के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त नही है । जिससे यह हाई मास्ट लाइटें दिन रात जलती रहती है । उदाहरण के तौर पर ग्राम पंचायत मोहद्दीपुर मंदिर के पास जिला पंचायत सदस्य रीतापाल व्दारा लगवाई गई हाई मास्ट लाइट दिन रात बराबर जलती रहती है । सबसे बड़ी बात यह है । कि आखिर ग्राम पंचायतों में बिना विद्युत मीटर के लगवाई गई हाई मास्ट लाइटों में खर्च होने वाली विजली का बिल जिला पंचायत या ग्राम पंचायत किससे वसूल किया जाएगा । लोगों में एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है । इस सम्बंध में विद्युत उपकेन्द्र में तैनात जेई से कई बार सम्पर्क करके पक्ष जानने का प्रयास किया गया । परन्तु फोन रिसीव नही हो सका ।