
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन व्दारा कस्बा मिश्रित नैमिषारण्य को पर्यटन के नक्शे पर शामिल किया गया है । परन्तु कस्बा मिश्रित व नैमिषारण्य की सभी सड़के खस्ताहाल बनी हुई है । जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित में नहर चौराहा पर काफी पुरानी निर्मित संकरी नहर पुलिया बराबर मौत को दावत दे रही है । यह पुलिया काफी संकरी होने के कारण आए दिन नहर चौराहे पर रांहगीर घंटो जाम की झाम में फंसे रहते है । जिससे यहां पर स्थित पुलिस चौकी में तैनात कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है । यहां के स्थानीय निवासी कई बार सांसद व विधायक आदि जन प्रतिनिधियों से नहर पुलिया चौड़ी कराए जाने की मांग कर चुके है । परन्तु किसी भी जन प्रतिनिधि व्दारा ध्यान नही दिया जा रहा है ।