कस्बा मिश्रित में फैला झोला छाप डाक्टरों का मकड़ जाल 

 

मिश्रित – सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर समूचे इलाके में झोला छाप डाक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है । अभी तक झोला छाप डाक्टर चोरी छिपे ग्रामीण इलाको में अपनी दुकान चलाते थे । परंतु अब वह स्थाई रूप से इस धार्मिक नगर के सभी वार्डों और मुख्य मार्गो पर बाकायदा नर्सिंग होम खोलकर कन्या भ्रूण हत्या आदि का अपना व्यवसाय चमका रहे है । सभी झोला छाप डाक्टर अपने क्लीनिक में दिल्ली और लखनऊ के नामचीन डाक्टरों का बोर्ड लगा कर उनके नाम पर मरीजों से लंबी धन उगाही करके खुले आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं । दर्जनों नर्सिंग होम संचालकों द्वारा नियम विरुद्ध अल्ट्रासाउंड मशीन एवं पैथालोजी लैब आदि भी चलाई जा रही है । जिसमें तमांम प्रकार की जांचों के नाम पर मरीज से लंबी धन उगाही करने के बाद बिना मर्ज समझे ही गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज करना शुरु कर देते हैं । जिससे मरीज के जान पर आफत आ जाती है । कस्बा में मिश्रिख सेवा हास्पिटल , न्यू जीवन हास्पिटल , न्यू चरक अल्ट्रासाउंड , सुमित्रा अल्ट्रासाउंड एवं पैथालोजी सेंटर मिश्रिख पाली क्लिनिक , शुभ पालीक्लीनिक आदि के साथ ही मछरेहटा रोड और कुतुब नगर रोड पर दर्जनों क्लीनिक एवं नर्सिंग होम खुले आम संचालित हो रहे हैं । सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मिश्रित का चार्ज जबसे स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष सिंह ने सभ्हाला है । तबसे उन्होने कई अबैध चल रहे नर्सिंग होम सीज कर बड़ी कार्यवाही की है । फिर भी अभी तक पूरी तरह से अवैध संचालन पर रोंक नही लग पाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें