
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर श्री दुर्गाष्टमी के पावन पर्व श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की पूजा की गई। विभिन्न मंदिरों में सुबह श्रद्धालुओं का तांता लग गया। श्रद्धालुओं ने पकवान बनाकर कन्याओं को खिलाया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भंडारे भी लगाए
श्रीदुर्गाष्टमी पर मंदिर में सुबह ही श्रद्धालु पहुंचना आरंभ हो गए। श्रद्धालुओं ने लंबी लाइनों में लग कर मां गौरी माता का पूजन किया। सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजन के उपरांत कन्या पूजन किया। मंदिर में प्रधान धर्मेंद्र सिंह महोली ने भंडारा दिया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में मां भगवती का पूजन कर कन्या पूजन किया।
अष्टमी पर देवियों के रूप में हुआ कन्या पूजन
सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। कई लोगों ने मंदिरों में ही कन्याओं को भोजन कराया तो कहीं घरों में लोगों ने कन्याओं को बुलाकर उन्हें भोज कराने के बाद अपना व्रत खोला। छोटी कन्याओं को उपहार देकर भक्तों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विभिन्न मंदिरों के बाहर भंडारे भी आयोजित किए गए। इस दौरान मां को प्रसाद चढ़ाने के लिए मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। ग्रामीणों क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों पर भी भक्तों की सुबह से ही कतारें लगी नजर आई।