पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा महिला थाना का औचक निरीक्षण
संवाददाता
रायबरेली/ पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा जहां कहीं भी कमियां पायीं गयीं तो सम्बन्धित को त्वरित सुधार करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, हवालात,सीसीटीएनएस/आईजीआरएस पोर्टल,आगन्तुक रजिस्टर,मालखाना रजिस्टर की समीक्षा की गयी। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट अधिकारियों को एण्टीरोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही महिला थाना परिसर में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।