
सुल्तानपुर /सिविल लाइन स्थित बस स्टेशन के समक्ष नजूल भूखंड पर स्थित पूर्ववर्ती खादी भंडार भवन को रातोंरात गुपचुप तरीके से तोड़ शॉपिंग मार्केट निर्माण को मुख्य राजस्व अधिकारी ने संज्ञान लिया है। बार बार पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा रोके जाने के बावजूद बदस्तूर चल रहे निर्माण पर उन्होंने एसडीएम सदर व शहर कोतवाल से आरोपियों पर एफआईआर के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, बस स्टेशन के सामने स्थित पूर्ववर्ती खादी भंडार बिल्डिंग नजूल भूखंड पर स्थित है। जिसे गिराकर कोई बिल्डर अवैध तरीके से निर्माण करा रहा है। इस कृत्य पर आरटीआई एक्टिविस्ट आरपी सिंह ने गंभीरता दिखाई और विनियमित प्राधिकारी/एसडीएम सदर से शिकायत की। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा और तबतक निर्माण कर स्थगित करने को कहा। फिर भी निर्माण जारी रहने पर उन्होंने तहसीलदार सदर से अवैध निर्माण रोकवाने व कार्यवाही के निर्देश दिये। फिर भी प्रशासनिक निर्देशों का बिल्डर पर कोई असर नहीं पड़ा। अंततः आरटीआई एक्टिविस्ट सिंह ने डीएम से शिकायत की। जिसे गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अब सीआरओ ने एसडीएम सदर व शहर कोतवाल से तत्काल आरोपियों पर एफआईआर के आदेश दे दिए हैं।