
मिश्रित सीतापुर / आवारा पशुओं से कृषि फसलों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश शासन ने प्रत्येक न्याय पंचायत पर गौ आश्रय स्थल निर्मित कराकर उसमें आवारा पसुओ को संरक्षित करने के आदेश दिए गए है । विकासखंड मिश्रित के न्याय पंचायत सहादत नगर में 5 ग्राम पंचायते लगती है। परंतु ग्राम पंचायत सहादत नगर में गौ आश्रय स्थल निर्मित करना तो बहुत दूर की बात है । अभी तक राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भूमि को चयनित नहीं किया जा सका है । जिससे न्याय पंचायत सहादत नगर में गौ आश्रय स्थल निर्मित नही हो पा रहा है । न्याय पंचायत सहादत नगर की सभी ग्राम पंचायतों में हजारों की संख्या में आवारा पसु घूम रहे हैं । जो पलक झपकते ही किसानों की फसलों को चट कर जाते हैं । जिससे किसान रात दिन जागकर बीमार पड़ रहे हैं । इस लिए पांचो ग्राम पंचायतों के सभी ग्राम वासियों ने न्याय पंचायत सहादत नगर में सीघ्र पशु आश्रय स्थल निर्मित कराए जाने की मांग की हैं ।