मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब बनाने व बेंचने वालों के विरुध्द चलाए जा रहें । अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल का. विजयपाल , का.रामबृज सिंह , का. पुष्पेन्द्र कुमार , का. गौतम कुमार , का. प्रमोद सम्राट , महिला का. चीना शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम असरफ नगर निवासी अंकुल पुत्र विशुनू व ग्राम नरायनपुर मजरा जालेपारा निवासी कमला पत्नी रैदास के यहां दबिस देकर दो पिपियों में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्तों को गिरिफ्तार कर आबकारी धारा 60 के अंतर्गत आवस्यक कार्यवाही की है ।