सीतापुर कल्याण विभाग द्वारा समस्त विकासखंड खैराबाद ब्लॉक में ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल द्वारा महिलाओं को शिशु लिंगानुपात मे सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक पूर्न उत्थान के दृष्टिगत व बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में 6 श्रेणियों में पात्रता बालिकाओं को आवेदन कराए जाने हेतु जानकारी व निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टाफ सेंटर, सी-बॉक्स, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 व हेल्पलाइन नंबर 108,1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी तथा बालिकाओं को सुरक्षा तथा बाल अधिकारों को एवं बाल विवाह के दुष्ट परिणामों पर महिलाओं को जानकारी दी उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से पूर्व अवस्था में विवाह किए जाने से न केवल उनका बचपन प्रभावित होता है बल्कि पूरे देश के आगामी विकास व्यवधान उत्पन्न होता है बाल विवाह के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बहुत बड़ा अभिशाप सिद्ध होता है बालिकाओं के जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए यदि हम शिक्षित होंगे तो हमारा शोषण नहीं हो सकता वही श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित कुमार के द्वारा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डी सी वीरेंद्र कुमार के द्वारा पीसीपीएनडीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रम परिवर्तन अधिकारी अमित कुमार ग्राम परिवर्तन अधिकारी सुमित कुमार डीसी वीरेंद्र कुमार पीसीपीएनडीटी मोहम्मद सलीम ADO (ISB0), ADO समाज कल्याण रवि कुमार , संजीव कुमार BMM (NRLM) विभाग महिला कल्याण अधिकारी अंजना सिंह, विभव सिंह, रमन व 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, 50 आशा वर्कर व 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, स्वयंसेवी संगठन व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।