
बिजनौर/ हल्दौर मे नाले में गिरकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। युवक की शिनाख्त मौके पर थाना क्षेत्र के गांव लाडनपुर मौजूद प्रधान ने गांव के ही छोटू पुत्र घसीटा सिंह के रूप में की है ।
हल्दौर के रेलवे फाटक पर मंडी समिति के बाहर एक गहरा नाला है । बीती रात्रि किसी समय थाना हल्दौर के गांव लाडनपुर बाइक सवार छोटू पुत्र घसीटा बाइक से हल्दौर की ओर आ रहा था संभावना है की सामने से आ रहे किसी वाहन से बचाव के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई । रात भर नाले में पड़े रहने से युवक की पानी व गंदगी से भरे नाले में डूबकर मौत हो गई । नगर पालिका से सफाई कर्मियों को balata गया। जिनकी मदद से शव को नाले से निकाला गया l मौके पर चौयरपर्सन पति दीपक सैनी भी पहुंचे । नगर पालिका से जेसीबी ।मंगाई गई जिससे नाले की सफाई करा दी गई ।मौके पर पहुंची हल्दौर थाना पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । और जांच में जुट गई है ।पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है ।ज्ञात हो कि बरसात से पहले नगर पालिका ने सभी नालों की सफाई के लिए भारी खर्चा किया ।फिर ये नाला सफाई से कैसे वंचित रहा। ये विषय भी नगर में चर्चा में है । लोगो का मानना है कि रेलवे फाटक पर नगर पालिका के समीप पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती है । मौके पर अगर बचाव किया जाता तो शायद युवक की जान बच सकती थी।