पसगवां खीरी से बड़ी खबर
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आ रही सामने
पसगवां खीरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां अधीक्षक की बड़ी लापरवाही रही सामने, पसगवां क्षेत्र के गूगल डॉक्टर के इलाज़ से मरीज़ की बिगड़ी तबीयत, बिगड़ने से युवक की हुई मौत, मरने वाला नया गांव किशोरी के बताया जा रहा है, पसगवां क्षेत्र में फर्जी तरीके से कई गूगल क्लीनिक व हॉस्पिटल चलते नज़र आ रजे है लेकिन SHC पसगवां अधीक्षक अश्वनी बर्मा को नही देते दिखाई, अगर शिकायत के तौर पर आई0जी0 आर0 एस0 की जाए तो महोदय लगा देते है फर्जी आख्या जिलाधिकारी नही ले रहे मामले को संज्ञान,जनता में उठ रहे सवाल, क्या इसी प्रकार SHC अधीक्षक मोटी रकम लेकर चलवाते रहेंगे झोलाछाप, गूगल डॉक्टरों के क्लीनिक व हॉस्पिटल और क्या इसी प्रकार लोगों की जाती रहेंगी जाने।*