
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर लहरपुर
पूरा मामला लहरपुर ब्लाक के ग्राम निमौची का है जहां पर गांव से होकर रोड तक जाने वाला मुख्य खडंजा पर गड्ढा होकर पानी भरा हुआ है जिससे ग्रामीणों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में जब ग्रामीण अजय कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण, गुड्डू पुत्र रामदुलारे, मुख्तार पुत्र अली जान, राजेश पुत्र सोहनलाल, दिल्ली पुत्र बिंद्रा प्रसाद,से बात की गई तो उन्होंने बताया यहां रास्ता लगभग 2 वर्ष पूर्व से ही खराब है रास्ते पर गड्ढा होकर पानी भरने की समस्या काफी पुरानी है ग्रामीण कई बार प्रधान से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं प्रधान भी एस्टीमेट बनाकर ब्लॉक स्तर तक पहुंच चुके हैं लेकिन ब्लॉक के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों की नींद तब तक नहीं खुलती जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता खराब पड़े मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे भी कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं अब देखना यहां है कि क्या ब्लॉक के उच्च अधिकारियों की नजर ग्राम पंचायत पर पड़ती है या यूं ही अपने कानों में उंगली लगाए बैठे रहेंगे