बदलापुर/ जौनपुर / अरुण कुमार दुबे
बदलापुर तहसील क्षेत्र के थाना सिंगरामऊ के अंतर्गत में अखिलेश पुत्र श्याम जा यसवाल ग्राम कुशहा में पड़ोसी गत दिवस रात 9:00 बजे मेरे ही गांव के संतोष पुत्र ज्वाला लालता पुत्र गंगा दी न मेरे 3 वर्ष पूर्व अपने आरजी का बाउंड्री वॉल कराया था। जिसे संतोष, लालता जेसीबी द्वारा दबंगई के बल पर रात में ढहा दिया ,जब गिरने की आवाज सुनाई पड़ा तब मैं दौड़ कर गया तो जेसीबी दीवाल गिरकर भाग रहा था जिसे मैं पीछा किया तो 2 किलोमीटर तक पीछा करने पर संतोष और उनके साथ दो अज्ञात लड़के ने कट्टा सटा कर जान से मारने की धमकी दी और वापस लौट जाने को कहा अंधेरा होने के कारण मैं वहीं पर रुक गया। जेसीबी को पकड़ नहीं पाया 112 पर फोन करके पुलिस को सूचित किया मौके पर लोग भाग चुके थे, उप जिला अधिकारी के आदेश अनुसार 116 का के तहत फाट बनाया और मैं बाउंड्री वाल का निर्माण कराया था। जिसका रिपोर्ट हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा 25 1 21 को जांच आख्या उप जिलाधिकारी द्वारा बदलापुर को भेजी गई थी. विपक्षी संतोष कुमार को मेरे फाट पर आपत्ति थी, जिसका मुकदमा उप जिलाधिकारी महोदय के कोर्ट में चल रहा था ।उपजिलाधिकारी महोदय ने उभय पक्ष को यथा स्थित बनाया को कहा था विपक्षी संतोष कुमार और लालता प्रसाद द्वारा विग त कई दिनों पहले से दीवाल गिरने की और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसका फिर हमने जनसुनवाई के तहत दिनांक 23 9 2023 को पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी महोदय को दे दिया था। उच्चाधिकारियों का ध्यान दिलाते हुए दबंगो के खिलाफ जनहित में कार्यवाही की मांग की गई है।