नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर ब्लाक कसमण्डा क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023/24 के लिए राजकीय धान क्रय केन्द्रो का संचालन 1 अक्टूबर 2023 से साधन सहकारी समिति भण्डिया,दहावा, भिठौली मे पी, सी, यू ,द्वारा तथा साधन सहकारी समिति बहिरीमऊ ,कसमण्डा,थानापट्टी ऐट दिबियापुर मे पी, सी, एफ,द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है उक्त धान खरीद शासन द्वारा 31 जनवरी 2024 तक की जायगी छेत्रीय किसान इन सभी क्रय केन्द्रो पर ग्रेट ए धान 2203 रूपए प्रति कुंतल व धान कामन 2183 रूपए प्रति कुन्टल बेचकर सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकते है इन सभी क्रय केन्द्रो पर धान खरीद का कार्य सचिव दिलीप अवस्थी,नरेश कुमार बाजपेई, रामप्रताप सिंह, दिनेश कुमार, रामचन्द्र द्वारा किया जायगा, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहेत साधन सहकारी समितीयो पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर व आस पास साफ सफाई की गयी