नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर / शौर्य जागरण यात्रा का कारण लव जिहाद गौ हत्या हिंदू यात्राओं पर प्रहार एक विदेशी तंत्र भारत के लोगों से करा रहा है, हिंदुओं के जन जागरण के लिए यह यात्रा की जा रही है। हिंदुओं का जन जागरण 500 वर्षों से पूर्वजों के संघर्ष के उपरांत 4 लाख हिंदुओं के बलिदान के उपरांत 6 दिसंबर 1992 को भारत माता के ऊपर लगे कलंक के टीके को सदैव -सदैव के लिए समाप्त कर दिया। यह बात आर एसएस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रांत सह प्रमुख प्रचारक विपुल सिंह ने कही। उन्होंने बताया की 1528 मे हिंदुओं को सम्मानित करने के लिए एक विदेशी आक्रमणकारी ने रामजन्म स्थल को तोड़कर बाबरी नाम का ढांचा खड़ा कर दिया अपने अपमान का बदला हिंदू समाज ने लेने के लिए तमाम कानूनी कार्यवाही के उपरांत दुनिया का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है इसकी पहली मंजिल गर्भ ग्रह है दिनांक 20 जनवरी से 26 के बीच किसी भी दिन रामलाल अपने जन्म स्थान पर स्थापित होंगे इसलिए भारत वर्ष की सभी हिंदू का जागृत करके रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक शाखा प्रत्येक मोहल्ले मंदिर को केंद्र मानकर वहां रहेंगे हिंदू समाज को एकत्रित करके एक उत्साह का वर्धन किया जाएगा। इसी क्रम में अयोध्या से चलकर शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही।जो दिनाक 3 अक्टूबर को सीतापुर में प्रवेश करेगी, तथा रमा रिजॉट्स में रात का विश्राम रहेगा। जिसके बाद 4 अक्टूबर को राजा कालेज मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसके सापेक्ष में आज एक प्रसवार्ता का अयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से उत्तम सिंह प्रान्त सह संयोजक आशीष शास्त्री धर्म गुरु, कमलेश सिंह संगठन मंत्री ,अनुज जिला संयोजक ,त्रिपुरेश ,जिला मंत्री, आशीष कुमार मिश्रा जिला प्रचार प्रसार ,सुशील श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ,प्रमोद सिंह कोषाध्यक्ष ,चंद्रकांत जिला धर्म प्रसार प्रमुख , श्याम बाबा, लव कुश प्रियांशु, रवि मिश्रा, वैभव मिश्रा ,शुभम, संदीप सक्सेना किशोर ,राजू सिंह,बबलू आदि लोग उपस्थिति रहे।