नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर विगत दिनों राजस्थानी होटल में एक समाचार पत्र के जिला संवाददाता अपने कुछ करीबियों के साथ भोजन करने की नियत से गए हुए थे ऑर्डर पर वेटर ने भोजन परोसा जो खाने पर बासी भोजन होना प्रतीत हुआ जिसकी शिकायत संवाददाता के द्वारा होटल के मालिक से की जाती है जिस पर होटल मालिक नवीन अग्रवाल आग बबूला हो जाते है और धमकाते हुए पुनः वापस न आने की चेतावनी दे देते है।
वही सूत्रों की माने तो राजस्थानी होटल से आए दिन खराब भोजन की शिकायतों को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा होटल से नमूना लेकर जांच हेतु कार्यवाही की जाती रही है। वही पुनः खाद्य सुरक्षा टीम ने पुनः छापेमारी की है इस सम्बंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीतापुर ने बताया की प्राप्त शिकायतों के आधार पर राजस्थानी होटल से खाने के सैंपल लेकर जांच के लिय अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।
आपको बता दे की राजस्थानी होटल में खराब व बासी खाने की अक्सर शिकायत आती रहती है। होटल प्रबंधन से शिकायत भी अगर कोई ग्राहक करने की हिमाकत भर कर दे तो होटल मालिक नवीन अग्रवाल अभद्रता पर उतारू हो जाता है सूत्रों की मानी जाए तो कुछ वर्ष पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी के दौरान जिले के उच्च अधिकारियों से भी होटल के संचालक ने अभद्रता की थी। वही एक तरफ देखा जाए तो सभी मानको को ताख पर रख कर राजस्थानी होटल संचालित किया जा रहा है। जिसके द्वारा पार्किंग के नाम पर शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया जाता है जिससे राहगीरों को जाम की झाम से जूझने पर विवश होना पड़ता है। लेकिन जिला प्रशासन की इस ओर नज़र नही पड़ती है।