जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुंडे
जौनपुर। सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति मैराथन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा टीडी कालेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के माध्यम से आमजनमानस को नशा न करने, नशा करके वाहन न चलानें व सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त मैराथन दौड़ का समापन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में हुआ। समापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया। एक जंग नशे के विरूद्ध अभियान के तहत शैक्षणिक परिसर, समाज एवं राष्ट्रीय को नशामुक्त बनाने एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग से रोकधाम हेतु बृहद हस्ताक्षर एवं संकल्प अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, एआरटीओ जौनपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।