जनपदीय क्रिकेट में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का रहा दबदबा

 

जौनपुर/ब्यूरो अरुण कुमार दुबे/ नैमिष टुंडे

जौनपुर।जिला विद्यालय निरीक्षक के निदेॅशानुसार मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो दिवसीय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता अन्डर 17, अन्डर 19 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉक्टर अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज कॉलेज ने कियाl इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन, टीडी कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज एवं शिया कॉलेज हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज श्री नेपाल इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। अन्डर 17 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज ने हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज को कड़े मुकाबले में पराजित पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अन्डर 19 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों ने एक विकेट पर 147 रनों का विशाल लक्ष्य दिया दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री नेपाल इंटर कॉलेज में 135 रन बनाएं मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में इस फाइनल मैच को 12 रनों से जीता इस अवसर पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी प्रदान किया इस कार्यक्रम में मोहम्मद आजम रुश्दी खान सुशील कुमार सिंह सैयद सलाहुद्दीन शाहिद अलीम सलमान अहमद अनवरअल्वी अनुपम सिंह किरमानी गुलाब निषाद मसरूर अहमद शहजाद आलम मोहम्मद जैस खान धर्मेंद्र यादव मोहम्मद अहमद मोहम्मद अली मोहम्मद शादाब प्रदीप कुमार मिश्रा मोहम्मद जैद आदि उपस्थित रहे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने दर्शक के रूप में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: