लेखपाल पर कार्यवाही किए जाने की मांग
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर विकास खंड कसमंडा की ग्राम पंचायत कांहमऊ की प्रधान आशा तिवारी के पति के ऊपर संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था।लेखपाल संदीप सिंह के द्वारा प्रधान पति पर दर्ज करवाए गए मुकदमे से अक्रोशित ब्लॉक के प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष कसमंडा संतोष कुमार भार्गव तथा पीड़िता ग्राम प्रधान की अगुवाई में लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कसमंडा मनोज कुमार शर्मा को सौंपा है।
प्रधान संघ की तरफ से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत कान्हमऊ में शासन की मंशानुरूप स्वच्छता मिशन के तहत आर आर सेंटर का निर्माण कार्य होना सुनिश्चित हुआ था जिसके निर्माण के लिए ग्राम पंचायत में जमीन उपलब्ध कराने हेतु प्रधान पति मनोज तिवारी के द्वारा संबंधित लेखपाल संदीप सिंह से जमीन की पैमाइश करने का आग्रह किया गया था। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पैमाइश करने के लिए लेखपाल द्वारा प्रधान पति से पैसे की मांग की गई थी।प्रधान पति के द्वारा लेखपाल को पैसे न मिलने पर नाराज लेखपाल ने जमीन की पैमाइश करने से मना करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत प्रधान पति द्वारा उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई।जिससे नाराज होकर लेखपाल के द्वारा सुनियोजित ढंग से प्रधान पति पर फर्जी मुकदमा थाना कमलापुर में पंजीकृत करवाया गया है जो कि पूर्णतया निराधार हैं होना बताया गया है।संबोधित ज्ञापन में प्रकरण को संज्ञान में लेकर प्रधान पति पर दर्ज मुकदमे वापस कराने व संबंधित लेखपाल पर आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में प्रार्थना की गई है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष कुमार भार्गव,उपाध्यक्ष मो आमिर,ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष यादव,पीड़िता ग्राम प्रधान आशा तिवारी,राम गोपाल , सूफियान खान,कमल सेन,उमेश कुमार सिंह,सर्वेश कुमार मौर्य, अनीत कुमार सहित लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे ।