हत्याकांड में डीएम और एसपी सहीत न्याय दिलाने में सहयोग पहुंचा नरेंद्र मोदी विचार मंच और दिल्ली अलपसंख्यक आयोग

 

जौनपुर/ ब्यूरो अरुण कुमार दुबे नैमिष टुंडे

संगठनकर्ताओं के पहुचते ही मौके पे पहुंचे डीएम व एसपी तथा बड़ी संख्या में आला अधिकारी।

पीड़ित परिवार के यहां दि.अ.स. आयोग के पदेन सदस्य एंव न.मो.वि.मं. के राष्ट्रीय महामंत्री डा.संजय पाण्डेय, सुल्तानपुर के डीएम, एसपी, विधायक बदलापुर रमेशचंद्र मिश्रा आदि का रहा जमावड़ा।

जौनपुर। नरेंद्र मोदी विचार मंच और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश और केंद्रीय स्तर के पदाधिकारी गणों का बड़ी संख्या में नृशंस हत्या के शिकार हुए सुल्तानपुर जिले के मृतक डा. घनश्याम तिवारी के यहां दिनांक 29,09,2023 को पहुचना रहा। बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना अंतर्गत सखौली गांव के निवासी डा.घनश्याम तिवारी की सरेआम लोहा काटनेवाला मशीन गलेंडर (ड्रिलमसीन) से मनबढ़ दबंग भारती जनता मोर्चा के जिलाध्यक्ष के भतीजे अजय नारायण सिंह द्वारा सरेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए काटकर हत्या कर दिया गया। इस घटना ने जिले के साथ ही साथ प्रदेश और देश में हाहाकार मचा दिया। प्रशासन द्वारा अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कराई जा सकी तथा अन्य तीन मुख्य आरोपियों के नाम को मुकदमे में सम्मिलित नही किया गया जिस बात ने बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रखा है। जिस बात की जानकारी प्राप्त होने पर बड़ी संख्या में नरेंद्र मोदी विचार मंच और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के संयुक्त रूप से संगठनकर्ताओं का पिड़ित के घर कार्यवाही की रूपरेखा देखने और न्याय व्यवस्था सुदृढ़ रूप से करवाने के उद्देश्यसे पहुचना हुआ।
संगठन कर्ताओं के पहुंचने पर पिड़ित के घर लम्भुआ के एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी, तथा सुल्तानपुर के महिला डीएम एंव कप्तान अन्य अधिकारी पहुंच गए। जिस पर जौनपुर निवासी तथा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पदेन सदस्य एंव नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रसार भारती व आरएसएस के महत्वपूर्ण दाईत्व को निर्वहन करनेवाले डा. संजय पाण्डेय, न.मो.वि.म. के प्रदेश महामंत्री दिलीप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी और एसपी से तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी और कानूनी कार्यवाही की बात की गई कहा गया परिवार को न्याय व्यवस्था सही तरीके से उपलब्ध हो जानी चाहिए अगर हिला हवाली होती है प्रदेश स्तर व उच्च स्तर के अधिकारियों से बात की जाएगी जरूरत पड़ी तो जंतरमंतर तथा विधानसभा पर धरना प्रदर्शन करने को संगठन बाध्य होगा। जिसपर जिलाधिकारी और कप्तान द्वारा संयुक्त रूप से क्रमवार कहा गया जल्द ही कार्यवाही पूरी कराई जा रही परिवार के मांग पर सुरक्षा व्यवस्था के दृश्य से शस्त्र लाइसेंस और मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी की भी बात बताई गई।
मृतक के घर पर उसी क्षेत्र के दो अन्य बड़ी घटना के सिकायत लिए पिड़ित परिवार संगठन से न्याय के लिए सहयोग मांग गया जिसमें लम्भुआ के बादोपारा मे मृतक परिवार को सहयोग और दोषियों पर कार्यवाही की बात रखी गई तथा लम्भुआ में ही मुस्लिम समुदाय में एक दबंग द्वारा नृशंस हत्या पर कार्यवाही की बात कप्तान और डीएम से द्वय जिम्मेदार अधिकारियों से संगठनकर्ताओं द्वारा की गई तो जल्द कार्यवाही पूर्ण कराने की बात उच्च अधिकारियों ने कहा। इस तरह संगठन द्वारा लम्भुआ क्षेत्र में तीन पीड़ित परिवारों की मदद करते हुए संगठन के प्रभाव को मददगार स्वरूप दिखाने के साथ ही पिड़तों में साथ खड़े रहने लडाई लडने और सहयोग के साथ न्याय दिलाने का संदेश दिया गया।
इस दौरान जौनपुर से बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेशचंद्र मिश्रा, दिल्ली अलपसंख्यक मोर्चा के जौनपुर जिलाध्यक्ष मो.सैफ, नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिला मिडिया प्रभारी सुनील मिश्रा पत्रकार, दिल्ली अलपसंख्यक मोर्चा के जौनपुर उपाध्यक्ष कुंवर पाण्डेय, नरेंद्र मोदी विचार मंच के जौनपुर उपाध्यक्ष मो. अंसार, तथा सुल्तानपुर जिले से नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष सूरज त्रिपाठी, संगठन के रामप्रकाश पाण्डेय, गोलू सिंह, कृष्णा यादव, शिवदीप पाठक, हिमांशु गुप्ता, शिवाजी गुप्ता, आदित्य पाण्डेय, गोलू पाण्डेय, रजत पाण्डेय, राज पाण्डेय, सुरेश कुमार, राजन कुमार, जयशंकर दूबे, प्रतापगढ़ के यशवर्धन सिंह, सहित लम्भुआ क्षेत्र के एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, आदि बड़ी संख्या में मौजूदगी के साथ ही क्षेत्र व अन्य जिले के संगठन कर्ता गणों की मौजूदी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: