नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला,क्राइम की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं।लगातार घटनाएं बढ़ती ही जा रही।आए दिन रेउसा पुलिस को चोरो की चुनौती स्वीकार करनी पड़ रही हैं।चोरो तक पहुचने में पुलिस नकाम सावित हो रही।जिम्मेदारों पर सवालिया निशान प्रश्न चिन्ह लगते जा रहे।अभी तक अधिकांश चोरियों का खुलासा नही कर पाई, लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर प्रभारी संतोष कुमार के कार्यकाल के समय की घटनाएं देखी जाए तो डायरी के पन्ने कम पड़ जाएंगे।मंगलवार की रात महमूदाबाद रोड गुरुद्वारे के पास सरोज फिलिंग स्टेशन पर अज्ञात चोरों ने रात के किसी पहर में धावा बोलकर पम्प पर सो रहे सेल्स मैन के ₹10000 नगदी समेत 3 मोबाइल जिनकी कीमत 35 हजार रुपए थी जिसको उड़ाकर चोरो ने सनसनी फैला दी हैं ।पम्प मैनेजर कारज सिंह ने रेउसा पुलिस को सूचना दी है इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष संतोष कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दी गई है जांच पड़ताल की जा रही हैं।