मंडल स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आल ओवर चैम्पियनशिप रहा

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सिधौली(सीतापुर)नेशनल इंटर कॉलेज सिधौली में आज मंडलीय माध्यमिक भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडियों ने अपना दम दिखाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीप वर्मा के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामबक्श रावत व जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नन्दन पाण्डेय,प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्रा व जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि रामबक्श रावत व प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा,क्रीड़ा सचिव के द्वारा माँ शारदे का पूजन वंदन दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। वही प्रधानाचार्य राजीव मिश्र के द्वारा मुख्य अतिथि रामबक्श रावत को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश श्रीवास्तव के द्वारा क्रीड़ा सचिव अवधेश नंदन पाण्डेय को स्मृति किया। जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नन्दन पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ मंडल के विभिन्न जनपदों के विद्यालयों के लगभग 200 छात्र व छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कॉलेज की बालिका वर्ग में अंडर-17 में 40 किलो वजन में प्रथम स्थान सपना लखनऊ, द्वितीय स्थान लक्ष्मी सीतापुर,45 किलो वजन में प्रथम स्थान अरुन्दती अतुल राजे लखनऊ,द्वितीय स्थान क्षमा सीतापुर,49 किलो वजन में
प्रथम स्थान सुनीता वर्मा लखनऊ,द्वितीय स्थान भूमिका बाजपेई सीतापुर,55 किलो वजन में,प्रथम स्थान श्रुति पाण्डेय लखनऊ, द्वितीय स्थान प्रतिमा सीतापुर, 59 किलो वजन में प्रथम स्थान कामिनी सीतापुर, द्वितीय स्थान सानिया लखनऊ,64 किलो वजन में प्रथम स्थान अनुष्का लखनऊ, द्वितीय स्थान रीना सीतापुर,71 किलो वजन में,प्रथम स्थान आन्या रस्तोगी सीतापुर ,76 किलो वजन में प्रथम स्थान शीतल वर्मा सीतापुर,81 किलो वजन में प्रथम स्थान दक्षिणा सीतापुर,स्वर्णा तिवारी लखनऊ,द्वितीय स्थान तैयबा सीतापुर ने स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंडर-19 में 45 किलो वजन में प्रथम स्थान कोमल सीतापुर,49 किलो वजन में प्रथम स्थान नेहा सीतापुर,55 किलो वजन में प्रथम स्थान अंशिका सीतापुर द्वितीय स्थान अंशिका लखनऊ 59 किलो वजन में प्रथम स्थान वैष्णवी सीतापुर,64 किलो वजन में
प्रथम स्थान सूर्या राजवंशी हरदोई, द्वितीय शशि यादव सीतापुर,71 किलो वजन में
प्रथम स्थान खुशी गुप्ता सीतापुर, ने 81 किलो वजन ने प्रथम स्थान अमृता प्रिय लखनऊ,द्वितीय स्थान वंशिका सीतापुर,87 किलो वजन में प्रथम स्थान बछेंद्री पाल सीतापुर ने प्राप्त किया।
नेशनल इण्टर कॉलेज के बालक वर्ग में अंडर-17 में 49 किलो वजन में प्रथम स्थान मो0 इरफान सीतापुर,55 किलो वजन में
प्रथम स्थान कमल सीतापुर, द्वितीय स्थान अमन रावत,61 किलो में प्रथम स्थान मधुरेश सीतापुर,द्वितीय स्थान अनूप कुमार लखनऊ,67 किलो वजन में आशीष सीतापुर, द्वितीय स्थान चैत्र कंडपाल 73 किलो वजन में प्रथम स्थान पुष्पक थारू लखनऊ
81 किलोवजन में प्रथम स्थान शोभित शुक्ला द्वितीय स्थान प्रीतम 89 किलोवजन प्रथम स्थान सौरभ शुक्ला 96 किलो वजन में सोनू कश्यप सीतापुर 102 किलो वजन शौर्य राय द्वितीय स्थान अंशू सीतापुर ने प्राप्त किया। कॉलेज की बालक वर्ग में अंडर-19 में 55 किलो वजन में प्रथम स्थान मो0 कफील सीतापुर,द्वितीय स्थान विजय हरदोई,61किलो वजन में
प्रथम स्थान नितिन हरदोई, द्वितीय स्थान अभिषेक सीतापुर,67 किलो में प्रथम स्थान कार्तिक यादव लखनऊ,द्वितीय स्थान कन्हैया लाल सीतापुर,
73 किलो वजन मे इमरान सीतापुर,द्वितीय स्थान अग्रिम चौरसिया लखनऊ,81 किलो वजन में प्रथम स्थान मो0 शोएब रायबरेली,द्वितीय स्थान अखंड प्रताप,89 किलोवजन में प्रथम स्थान किशन लखनऊ,96 किलो वजन आदिल खान सीतापुर, द्वितीय तौकीर अहमद लखनऊ, 102 किलो वजन प्रिंस दिवाकर सीतापुर ने स्थान प्राप्त किया।
इस निर्णायक मंडल में दीप वर्मा,अरविंद सिंह कुशवाहा शिक्षिका ख्याति सिंह,विनय कु0 सिंह रही है शिक्षक मो0 असलम, दीप वर्मा,अनूप सिंह,पवन,विवेक शुक्ला,मुख्तार,भूषण मिश्रा, कुलदीप अरविंद सिंह कुशवाहा, नवीन दीक्षित,प्रदीप शुक्ला, कमलेश अवस्थी,सत्येंद्र सिंह, प्रशान्त दीक्षित,रोहित मिश्र, जाग्रत मौजूद रहे बच्चे कल का भविष्य है राजीव मिश्रा सिधौली(सीतापुर)स्थानीय कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्रा ने बताया मंडलीय माध्यमिक स्तरीय भारोत्तोलन टूर्नामेंट के लिए उनके विद्यालय का चयन किया गया यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य राजीव मिश्र के द्वारा शिक्षकों/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया उन्होंने छात्र/ छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप कल का भविष्य है और इसी तरह खूब मेहनत करते रहो
आलओवर चैम्पियनशिप रही जनपद सीतापुर सिधौली(सीतापुर)क्रीड़ासचिव अवधेश नन्दन पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में जनपद सीतापुर प्रथम स्थान रहा वही द्वितीय स्थान लखनऊ ने अर्जित किया। जबकि बालिका वर्ग जनपद सीतापुर प्रथम स्थान रहा वही द्वितीय स्थान लखनऊ रहा जबकि ओवर आल चैंपियनशिप जनपद सीतापुर ने उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: