राजस्थानी होटल मालिक नवीन अग्रवाल की गुंडई से रोड पर कब्जा गरीब जनता के अतिक्रमण पर कार्यवाही, इन पर क्यों रहम

 

नैमिष टुडे

जनपद सीतापुर बस स्टाफ के पास व्यस्त मार्ग पर सुर्खियों में रहने वाला राजस्थानी होटल के मालिक ने कर रखा है अवैध कब्जा इन पर क्यों नहीं होती है कार्यवाही आपको बता दे विशाल मेगा मार्ट की तरफ जाने वाली सरकारी सड़क पर नवीन अग्रवाल ने अपनी हनक और गुंडई से अतिक्रमण कर रखा है कब्जा सड़क पर ही होटल में इस्तेमाल किए जाने वाले जनरेटर से घेर रखी है आधी सड़क पास से निकले नाले में गिरता है होटल से निकला हुआ कचरा जो नालियों को कर रहा है चोक जिससे नलियों में पनप रहे मच्छर फैला रहे बीमारी अब सवाल ये है कि इस होटल पर अभी तक किसी ने कोई कार्यवाही क्यों नही की सब कुछ जानकर अनजान क्यों बन गया प्रशासन या फिर नवीन की गुंडई के आगे मत मस्तक हो गए जिम्मेदार वी/ओ 2– आपको बता दे होटल मालिक नवीन अग्रवाल अपनी गुंडई और गाली बकने की हरकतों से आए दिन चर्चा में बना रहता है ग्राहकों से बदतमीजी करना इसका सागल बन चुका है होटल के ठीक सामने पार्किंग के नाम पर सड़क पर अवैध कब्जा होने के बाद भी इस पर कार्यवाही न होना आखिर क्या दर्शाता है गरीब जनता को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ देना अगर कार्यवाही है तो इस होटल के अवैध कब्जे पर कब चलेगा सरकारी बुलडोजर अब सबकी निगाहें इस पर टिकी है कि राजस्थानी होटल मालिक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाया जाता है या सिर्फ गरीब जनता को ही अतिक्रमण की कार्यवाही कर अपना पल्ला जिम्मेदारों द्वारा झाड़ लिया जाएगा नगर पालिका के द्वारा इसकी जांच करवा कर कब की जायेगी कार्यवाही अवैध कब्जा सड़क पर होना ठीक नही अगर ऐसा पाया गया तो निश्चित ही कार्यवाही होगी कुछ दिन पूर्व हुए विद्युत सुरक्षा व अग्निशमन के सयुक्त निरीक्षण में पाई गई थी कई खामियां जिससे कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा फिर भी प्रबंधन द्वारा अभी तक न ही अग्नि शमन अधिकारी के निर्देशों का पालन हुआ और न ही विद्युत सुरक्षा के अधिकारियों के आदेशों का ऐसे में सवाल ये की खुद की मनमानी आखिर कैसे कर रहा है राजस्थानी का प्रबंधक नवीन अग्रवाल अब देखना यह होगा कि योगी राज में इस पर क्या कार्यवाही होती है या फिर यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें