काजल किन्नर के आपराधिक कृत्यों से अर्जित करीब दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क/जब्त

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सिधौली सीतापुर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अटरिया पुलिस द्वारा दिनांक 26.09.2023 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर गिरोह द्वारा गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका नपुंसकीकरण कराकर उनसे भिक्षावृत्ति कराकर अवैध वसूली करनें जैसे आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति को थाना सिधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 371/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में धारा 14(1) के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की बाजार में कुल अनुमानित कीमत करीब 2,00,00,000/-(दो करोड़ रुपये) आंकी गयी है।
मु0अ0सं0 371/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त/अभियुक्ता काजल किन्नर गुरु सफेदा गुरू बदाला निवासी मो0 गांधीनगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका नपुंसकीकरण कराकर उनसे भिक्षावृत्ति कराकर अवैध वसूली करनें जैसे अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं।
अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध उक्त अपराध के संबंध में पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त/अभियुक्ता की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था व इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान सम्पत्ति अर्जित की जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्त/अभियुक्ता उपरोक्त की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का आदेश निर्गत किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त/अभियुक्ता उपरोक्त की निम्न संपत्ति को पुलिस एवम् प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।
जब्त/कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरणः-
सम्पत्ति धारक का नाम चल/अचल सम्पत्ति का विवरण प्लाट की कीमत (रु0) प्लाट पर निर्मित मकान की कीमत (रु0) कुल कीमत (रु0)
काजल किन्नर गुरु सफेदा गुरू बदाला निवासी मो0 गांधीनगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर प्लाट-1 (600 वर्ग फिट) 10,00,000 8,10,000 18,10,000
प्लाट-2 (2000 वर्ग फिट) 40,00,000 59,91,000 99,91,000
प्लाट-3 (1000 वर्ग फिट) 25,00,000 32,07,000 57,07,000
बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा धनराशि – – 4,21,480
हीरो DUET स्कूटी UP34AF3263 मेक मॉडल 2016 के आधार पर अनुमानित कीमत 30,000
महिन्द्रा स्कॉर्पियो UP34Y2121 मेक मॉडल 2013 के आधार पर अनुमानित कीमत 6,00,000
महिन्द्रा बोलेरो UP34S4392 मेक मॉडल 2012 के आधार पर अनुमानित कीमत 5,00,000
हीरो एच0एफ0 डीलक्स मो0सा0 UP34AX7748 मेक मॉडल 2019 के आधार पर अनुमानित कीमत 50,000
कुल योग (रु0) 1,91,09,480/-आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 17/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिधौली सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 353/21 धारा 363ए/323/504/506/328 भादवि थाना सिधौली सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 371/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधौली सीतापुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: