धान के साथ साथ होगी ज्वार, मक्का व बाजरे की खरीद

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत शासन द्वारा जनपद में आगामी 1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत किसानों से सीधे धान क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष जनपद में धान खरीद के साथ-साथ ज्वार बाजार एवं मक्का की भी खरीद कराई जानी है। यह जानकारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक जिले में कुल 111 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, इसके साथ ही बाजार के 6 ज्वार के कर एवं मक्का के चार क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि धान कामन का समर्थन मूल्य 2183 वरदान ग्रेड ए का मूल्य 2203 रुपए कुंतल निर्धारित किया गया है। इसके अलावा हाइब्रिड ज्वार का मूल्य 3180, मालदांडी ज्वार का मूल्य 3225, मक्का का 2090 तथा बाजरे का 2500 कुंतल मूल्य निर्धारित किया गया है। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि विभाग की वेबसाइटfcs.up.gov.in पर धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं। इस वर्ष कृषक पंजीकरण प्रक्रिया आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से होनी है, जिसमें पंजीकरण के समय किसान के आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी, जिसका प्रयोग कर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 728 किसानों द्वारा धान विक्रय किए जाने हेतु पंजीकरण कराया जा चुका है। उन्होंने किसान बंधुओ से अपील की है कि वह अपना धान विक्रय करने हेतु विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण अविलंब कराले, जिससे धान विक्रय करने में उन्हें कोई समस्या ना हो, साथ ही जनपद की समस्त तहसीलों में क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों द्वारा निशुल्क कृषक पंजीकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसान बंधु जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: