तहसील मिश्रित के अधिवक्ता संघ ने प्रदेश के मुख्य मंत्री का पुतला जलाकर किया बिरोध प्रदर्शन
मिश्रित सीतापुर / दि बार एशोसिएशन मिश्रित तहसील इकाई अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष के नेत्रत्व में आज सभी अधिवक्ताओं ने उपनिबंधन कार्यालय के बाहर बैठकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही न होने के कारण आज तहसील में प्रदेश सरकार के बिरुध्द मुर्दावाद के नारे लगाते हुए मुख्य मंत्री का पुतला तहसील प्रांगण में जलाकर जमकर बिरोध प्रदर्शन किया ।शहर में पैदल मार्च निकाल कर आरोपी पुलिस कर्मियों के बिरुध्द सख्त कार्यवाही की मांग की । इस मौके पर सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून अधिनियम लागू करने की मांग की । सभी अधिवक्ताओं ने उपनिबंधन कार्यालय के बाहर बैठकर बैनामा पंजीयन कार्य को बंद कर दिया । तहसील में तारीख लेने आए वादकारियों को तारीख तक लेने नहीं दिया । इस उग्र अधिवक्ता प्रदर्शन के दौरान तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन लाचार नजर आया । जिससे भूमि क्रेता , बिक्रेता और वादकारी बैरंग वापस चले गए । अधिवक्ताओं ने बताया है । कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के समर्थन में सभी अधिवक्ता दिनांक 15 सितंबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । इस मौके पर अधिवक्ता राम बहादुर सिंह , विनीत कुमार तिवारी , मोहम्मद अकरम खां , बृजलाल चौधरी , रामकिशोर कटियार , दुर्योधन सिंह , पंकज श्रीवास्तव आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे ।