कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

 

सीतापुर जिलाधिकारी  अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नकली एवं अधोमानक खाद्य पदार्थों को विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकली दवाओं के विक्रय को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं नकली दवाओं के विक्रय में संलिप्तता पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराते हुए अधिकतम दंड दिलाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के ईटराईट इनीशियेटिव के अन्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई के दुकानों, बेकरी प्रतिष्ठानों का हाईजीन रेटिंग प्रमाणीकृत कराया जाये तथा अस्पतालों, आवासीय विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, जिला कारागार इत्यादि को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के ईटराईट कैम्पस के अन्तर्गत प्रमाणित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। असुरक्षित, अधोमानक एवं मिथ्याछाप, खाद्य पदार्थों एवं औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों एवं औषधि में गुणवत्ता एवं अधोमानकता के प्रति जन सामान्य में जागरूक बढ़ाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की जांच हेतु संचालित वैन का संचालन से पूर्व रूटचार्ट बनाते हुये सभी संबंधित को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: