
नैमिष टुडे
हरगांव सीतापुर/यूथ च्वाइंस मीडिया नेटवर्क लहरपुर के ब्लॉक संवाददाता युवा पत्रकार दिनेश कुमार कनौजिया जी के पिता का मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया जानकारी के अनुसार पत्रकार दिनेश कुमार कनौजिया के पिता मोतीलाल (पीआरडी) पुत्र नारायण कनौजिया किसी कार्य को लेकर लखीमपुर खीरी के गांव केशवपुर थाना गोला गए हुए थे जहां पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई मोतीलाल अपने पीछे पांच लड़के और दो बेटियों को छोड़कर चले गए निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई पत्रकार के पिता का निधन का दुखद समाचार सुनते ही उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि पत्रकार व ग्रामीणों का ताता लग गया इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है इस क्रम में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही पूर्व विधायक सुनील वर्मा सदस्य विधान परिषद जास्मीन अंसारी अरुण सिंह आचार्य पंकज शुक्ला शिवम अवस्थी धर्मेंद्र पांडे विवेक शुक्ला बलराम मिश्रा अभिनव त्रिवेदी अंकित दीक्षित हरीश दीक्षित बिपिन तिवारी ओमकार वर्मा विपिन
अवधेश कुमार तिवारी निर्मल गुप्ता अनूप रस्तोगी पूर्व प्रधान कुशियारी मोनू सिंह भाजपा नेता अमरजीत सिंह व अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की !