नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर प्राथमिक विद्यालय चौड़िया प्राचीन कसमंडा सीतापुर में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह संपन्न हुआ जिसमें प्रधानाध्यापक अनूप शुक्ला द्वारा बच्चो को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के बारे में बताया गया कि उनका जन्म 29 अगस्त 1905 में प्रयागराज उत्तर प्रदेश इलाहाबाद,में हुआ इन्होंने भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन ओलंपिक (1928,1932,1936,) में गोल्ड मेडल विजेता बने ।।और आपने भारतीय सेना में एक सिपाही के रुप में भर्ती होकर मेजर तक का सफर तय किया । भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार उनके नाम पर रखा गया है बीबीसी ने उन्हें “हॉकी में मुहम्मद अली के समकक्ष कहा भारत सरकार ने 1956 में मेजर ध्यानचंद जी को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पद्म भूषण से सम्मानित किया किया गया। मेजर ध्यानचंद जी की मृत्यु 3दिसंबर 1979 को हुई।एवम विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूनम रानी, उमा यादव,, शिक्षा मित्र अनीता देवी, विमला यादव, अंजू शुक्ला, फूल कुमारी आदि मौजूद रहे