मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर0टी0ए0)/यातायात समिति की महत्वपूर्ण बैठक

मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर0टी0ए0)/यातायात समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

लखनऊ  मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर०टी०ए0) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री रण विजय यादव, अपर जिला अधिकारी श्री अमित कुमार, उपायुक्त परिवहन श्री सुरेंद्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी श्री आर0पी0 द्विवेदी, ए0आर0टी0ओ0 सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने कहा कि बार-बार चौराहों पर खड़े होने वाले टैम्पो/टैक्सी की पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची के आधार पर टैम्पो/टैक्सी को नोटिस जारी करते हुये उनके लाइसेंस परमिट के कैसिंल किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में चलने वाले टैम्पो/टैक्सी की कलर कोडिंग निर्धारित करें। नगर निगम द्वारा चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलों को चालू करने के निर्देश दिये कि टैम्पो/टैक्सी खडे़ हो सके। मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद में 179 वेडिंग जोन है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण वेडिंग जोन को सुचारू रूप से क्रियाशील कराया जाये। जनपद में अव्यवस्थित लगी वेंडरों को चिन्हित करते हुये वेडिंग जोन में प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट कराया जाये। उन्होंने कहा कि नगर के 10 प्रमुख चौराहों को चिन्हित कर वेडिंग जोन में रेड लाइन बनायी जाये जिसके अन्दर कोई वाहन खड़ा न हो सके खड़े होने की दशा में उसका चालान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पायलेट बेसेस पर अवध चौराहा व पॉलीटेक्निक चौराहे को लिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाये बिना यातायात व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की जा सकती। अवध चौराहे पर टैम्पों/टैक्सी हेतु निधारित पार्किंग स्थल पर साइन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये साथ ही ई-रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि चौराहे से 200 मी0 की दूरी पर बसें सवारियां उतारे व खड़ा करें। उन्होंने कहा कि नगर में चलने वाले ई-रिक्सा के पार्किंग हेतु पीली पट्टी व सफेद पट्टी बनायी जाये जिससे ई-रिक्सा पार्किंग कर सके। कोई भी वाहन चौराहे पर पार्क कर सवारियां नही बैठायेगें। उन्होंने कहा कि पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहे कार्यों जाने हेतु धनराशि आंवटित की गई है। पी0डब्लू0डी0 द्वारा लगाये जाने वाले साइनेज बोर्ड गुणवत्तापूर्ण होने चाहिये।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विक्रम टेंपो, टैक्सी जिनकी मियाद 15 साल पूर्ण हो गई है। वह अपनी स्वेच्छा से ऑटो टेंपो का परमिट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विक्रम टेंपो चालकों को परमिट को लेकर किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें