राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में सहारा निवेशकों की धनवापसी की मांग

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में सहारा निवेशकों की धनवापसी की मांग

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

 

सीतापुर जनपद में विगत दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में सहारा इंडिया निवेशकों की जमा धनराशि वापसी हेतु विकास भवन के सामने धरना स्थल पर तिरपन दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद सुब्रत राय सहित सात अन्य लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था!सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया की हरदोई जनपद स्थित बघौली शुगर एंड डिस्टलरी फैक्ट्री की बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर जिला अधिकारी हरदोई के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी म्रुर्मू को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया!ज्ञापन में मांग की गई कि फैक्ट्री बोर्ड पर अंकित बैंक आफ बड़ौदा,बैंक आफ इंडिया,यूनियन बैंक व सेंट्रल बैंक की ऋण अदायगी के बाद शेष धनराशि हरदोई व सीतापुर के सहारा निवेशकों को दी जाए!ज्ञापन देने वालों में किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,सिख संगठन के जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह एवं संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा द्वारा प्रेषित ज्ञापन में प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति महोदया से भुगतान की मांग के साथ सुब्रत राय सहारा पर अब तक भुगतान न देने तथा देश के अलग अलग प्रदेशों दर्ज एफआईआरों पर कार्रवाई की मांग की गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें