मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा गुफ्फापुरवा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल पर योजना के तहत वाटर पाइप डाली गई है । परंतु वाटर पाइप डलवाने वाले ठेकेदार ने अच्छी खासी इंटर लाकिंग व आरसीसी सड़कों को बीच में खोद कर वाटर पाइप डलवाई है । लेकिन खोदी गई सड़कों को मूल रूप में दुरुस्त नहीं किया हैं । जिससे ग्रामीणों को अपने घरों से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आज ग्राम गुफ्फापुरवा के सभी ग्रामीणों ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर खंडविकास अधिकारी से शिकायत करते हुए सभी सड़कों को मूल रूप से दुरुस्त कराए जाने की मांग की हैं ।