नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर- हरगांव थाना क्षेत्र में एक गांव में एक युवक व्दारा एक लडकी को भगा ले जाने को लेकर लडकी पक्ष ने लडके के घर में घुसकर धारदार हथियारों व लाठी डंडो से हमला कर मौत के घाट उतार दिया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजेपुर मे शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे अब्बास अली निवासी ग्राम राजेपुर थाना हरगांव बाजार से आकर घर के बाहर बैठा था। तभी गाँव का ही पड़ोसी शैलेन्द्र जायसवाल पुत्र रामपाल, रामपाल पुत्र देवतादीन, बहनोई पल्लू निवासी उदनापुर कलां, व शैलेन्द्र की माता का अब्बास अली व उसकी पत्नी से विवाद होने लगा।रामपाल व उसके परिजनों ने लाठी डंड़ों व धारदार हथियारों से अब्बास पुत्र इंसान अली 55व उसकी पत्नी कशरूँनिशां 53 पर हमला कर दिया।मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।ग्रामीणों के अनुसार मृतक दम्पत्ति के पुत्र शौकत के रामपाल की पुत्री से काफी समय से नाजायज़ सम्बन्ध थे। शौकत सन 2020में रामपाल की लडकी को भगा ले गया था। उस समय लडकी नाबालिक थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने शौकत को जेल भेज दिया था। जिसके बाद इसी जून 23 में फिर वह विवाहित प्रेमिका को भगा ले गया।लड़की के घर वालों ने बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला हरगांव थाने में दर्ज कराया। लेकिन अब लडकी बालिग़ हो चुकी थी। उसने अपना बयान भी शौकत के पक्ष में दे दिया। जिससे उस मामले में शौकत पर कोई दोष सिद्ध नहीं हो सका। कुछ दिन बाद पुराने मामले में शौकत को जेल जाना पड़ा। पिछले बुधवार को ही वह जेल से छूट कर आया था। ग्रामीणों के अनुसार फिर से प्रेमी शौकत व उसकी प्रेमिका के पुनः भाग जाने की खबर है ।उसी से क्षुब्ध होकर रामपाल व उसके परिवारियों ने अब्बास व उसकी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। शौकत व उसकी प्रेमिका का कहीं पता नहीं है। मृतक दम्पति की तीन नाबालिक पुत्रियां पड़ोसियों व पुलिस के संरक्षण में हैँ।घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर फिंगर प्रिंट एकस्पर्ट टीम के साथ पहुँच कर बारीकी से जाँच पड़ताल की है। घटनास्थल पर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा,एडिशनल एस पी प्रकाश कुमार, सीओ सदर राजू कुमार साव सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहे। हरगांव पुलिस ने केस को मुअसं 468/23 धारा 147,148,149,302 व 352 मे दर्ज करते हुए व तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे में ही दबिस देकर नामजद अभियुक्तों में चार अभियुक्तों शैलेन्द्र पुत्र रामपाल,रामपाल पुत्र देवतादीन, पल्लू पुत्र अज्ञात व अमरनाथ पुत्र अज्ञात को गिरफ्तार कर उनसे पूंछताछ की जा रही है।