एक माह बाद भी भ्रष्ट समिति सचिव ने नही दिया चार्ज शासन प्रशासन को दिखाया ठेंगा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद में विकास खण्ड पिसावा के अंतर्गत किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड नेरी के तत्कालीन प्रभारी सचिव कमलेश शुक्ला अपनी हठ धर्मिता, भ्रष्ट कार्यशैली के चलते नवनियुक्त सचिव शिवकुमार सिंह को एक माह बाद भी चार्ज नहीं दिया है । कमलेश स्वयं को तथा पूर्ववर्ती सचिव रविशरण पाठक को बचाने के उद्देश्य से अभिलेखों में साक्ष्य मिटाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है । चार्ज न देने से क्षेत्र के किसानों को समस्या हो रही है । विदित हो कि 05 जुलाई को सहकारिता निबंधक नवीन चंद्र शुक्ला ने ने नेरी समिति से कमलेश शुक्ला को मुक्त कर शिवकुमार को नेरी समिति का प्रभारी नियुक्त कर दिया था । कमलेश के चार्ज न देने पर समिति अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने 27 जुलाई को जिलाधिकारी सीतापुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था । परन्तु प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए हठ धर्मी , भ्रष्ट सचिव कमलेश ने अभी तक चार्ज शिवकुमार सिंह को नहीं दिया है ।