कुचकापुर गौशाला प्रकरण पर गिरेगी कई लोगो पर गाज कुचकापुर गौशाला प्रकरण पर गिरेगी कई लोगो पर गाज

 

 

ग्रामीणों ने लगाया था पशु अवशेषों की तस्करी का आरोप

 

एलिया (सीतापुर) –गौ संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा जहां तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं वही जनपद सीतापुर में विकासखंड एलिया की ग्राम पंचायत कुचकापुर मे शासन प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा जांच कर जिम्मेदारो पर कार्यवाही की बात कही जा रही है।
ज्ञात हो कि पूर्व में गोवंश पशु पर हो रहे अत्याचार को लेकर व उनके अवशेषों की तस्करी के मामले को लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकायती पत्र दिया गया था जिसको लेकर समाचार का प्रकाशन किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए जिले के जिम्मेदारों के द्वारा टीम गठित कर गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार व गौवंशीय पशुओं पर अत्याचार को लेकर जांच करने की बात कही जा रही है।
बड़े पैमाने पर क्षेत्र की गौशाला में गौवंशीय पशुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है आम जनमानस में जोरो से चर्चा हो रही है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच हुई तो संभव है कि कई अधिकारी कर्मचारियों की गर्दन फंस सकती हैं वही एक जानकार के द्वारा बताया गया कि मामले में उच्च अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है जांच के बाद स्पष्ट होगा की किन-किन लोगों पर कार्यवाही की गाज गिरेगी मामले में पंचायत सचिव की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है ऐसे में ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए समस्त कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की भी मांग की गई है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार में गौवशीय पशुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्षेत्र के एक समाजसेवी के द्वारा मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र भेजा गया है।
मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रकरण की जानकारी हुई है अधीनस्थों को टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जिस किसी भी व्यक्ति के ऊपर दोश सिद्ध होता है उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें