नव विवाहिता ने शसुरालीजनो पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर मजरा इमलिया निवासिनी रुची पुत्री सुशील कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसके पिता सुशील कुमार मिश्र ने पीड़िता की शादी अरसा तीन साल पहले अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर ग्राम अहराहार निवासी अंकित मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी । परंतु आरोपी सादी के दिन से ही दिए गए दहेज से संतुष्ट नही थे । शसुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को उसी दिन से तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे । दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चैन की मांग करने लगे । पीड़िता द्वारा यह बात अपने माता पिता को बताई गई । जिस पर उन्होंने मोटरसाइकिल व सोने की चैन देने में असमर्थता जताई । तो आरोपी पति अंकित मिश्रा , शसुर अनिल मिश्रा , जेठ अविनाश , जेठानी संध्या उसको तरह-तरह से मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे । और उसके ऊपर केरोसिन आयल डालकर बंद कमरे में जिंदा जलाने का प्रयास भी किया । पीड़िता किसी तरह बच गई । दिनांक 10 अगस्त को आरोपी पति ने उसको बेरहमी से मारा पीटा और सारा जेवर निकालकर मोटरसाइकिल से कस्बा मिश्रित के बौधनी चौराहे पर अकेले छोड़ गया । उसने धमकी दी कि मोटरसाइकिल व सोने की चैन लिए बिना मत आना । नही तो जान से मार देंगे । पीड़िता ने मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।