सरकारी धनराशि आहरित होने के बावजूद भी ग्राम पंचायतो के सभी कार्य पड़े अधूरे ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुल्हुवा में ग्राम प्रधान और तैनात पंचायत सचिव की साठ गांठ के चलते सभी विकास कार्य सिर्फ सरकारी अभिलेखों तक ही सिमट कर रह गए है । विकास कार्य कराने हेतु स्वीकृत धनराशि आहरित होने के बावजूद भी सभी कार्य अधूरे पड़ें है । ग्राम पंचायत कोल्हुवा के मजरा पिपरोसा में निर्मित कराए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र निर्मित कराने हेतु 7 लाख 52 हजार की धनराशि स्वीकत थी । जिसमें 4 लाख 32 हजार आहरित हो चुकी है । परन्तु कार्य अभी तक अधूरा पडा है । पंचायत भवन निर्मित कराने हेतु 10 लाख 46 हजार रुपए स्वीकृत है । जिसमें 10 लाख 5 हजार रुपए आहरित किए जा चुके है । परन्तु कार्य अभी तक अधूरा ही पड़ा है । खेल मैदान हेतु 9 लाख 95 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत है । जिसमें 7 लाख 13 हजार रुपए आहरित किए जा चुके है । परन्तु कार्य अभी तक अधूरा ही पड़ा है । जिससे यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।