बरमी के श्रमिक चंदिका प्रसाद को विशिष्ट अथिति के रूप में प्रतिभाग करने का मिला अवसर ।
मिश्रित से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी के अमृत सरोवर में काम करने वाले श्रमिक चंदिका प्रसाद पुत्र राकेश कुमार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ समांरोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है । जो जनपद सीतापुर के लिए बहुत ही गर्व की बात है । आज जनपद के नागरिक देश के सबसे प्रतिष्ठित स्थान का अतिथि बनकर गौरवान्वित कर रहे है । आपको बता दें कि इस बार दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समांरोह में देश भर से 50 श्रमिको को विशिष्ठ अतिथि बनाएं जाने का निर्णय देश के प्रधान मंत्री ने लिया था । जिसमें उत्तर प्रदेश से 5 श्रमिको का चयन होना था । इसी क्रम में अपने जनपद में निर्मित सबसे खूबसूरत अमृत सरोवर ग्राम पंचायत बरमी के चंद्रिका प्रसाद को विशिष्ट अतिथि के रूप में चुना गया है । यहां के श्रमिक चंदिका प्रसाद के आने जाने हेतु हवाई जहाज की व्यवस्था शासन व्दारा की गई है । इस बात को लेकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर बनी हुई है । गांव के लोग चंदिका प्रसाद को बधाई देने के घर पहुंच रहे है ।