ब्लाक कसमंडा सभागार में विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया

ब्लाक कसमंडा सभागार में विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

आज ब्लाक कसमण्डा परिसर सभागार मे विकास खण्ड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक एफ को सीतापुर शिवचन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया जिसमे साधन सहकारी समितियो के सचिव, इफको किसान सेवा केन्द्र संचालको के साथ क्षेत्र के किसानो को आमंत्रित किया गया था गोष्ठी के अध्यक्ष क्षेत्र के सबसे बड़े किसान कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह रहे गोष्ठी की मुख्य अतिथि भा ज पा ब्लाक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी रही दोनो अतिथियो के पहुचने पर एडिओ सहकारिता आशुतोष धुर्वे व महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भा ज पा आशा शर्मा ने पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गोष्ठी मे किसानों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक इफको शिवचन्द्र शुक्ला ने तरल आधारित नैनो यूरिया ,नैनो डी ए पी ,जैव उर्वरक सागरिका व इफको कम्पनी के अन्य उत्पादो के प्रयोग करने से किसानो को होने वाले फायदे गिनाए किसान के सामने कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रक्खे किसानो को नैनो डी ए पी,नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे मे एल ई डी स्कीन पर दिखाकर समझाया गया कार्यक्रम के समापन पर छेत्रीय प्रबंधक ने लगभग एक दर्जन प्रगतिशील किसानो को 500 सौ ग्राम नैनो यूरिया की एक एक सीसी उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया इस मौकेपर सचिव दिलीप अवस्थी,नरेश कुमार बाजपेई, रामप्रताप सिंह, रामचन्द्र भार्गव, एफ को केंद्र संचालक सत्यदेव शुक्ला,किशान रामप्रकाश सिंह, गोलू सिह, शुभम सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलापुर अरविंद पाण्डेय,आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें