अभिभावक शिक्षक शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन।

अभिभावक शिक्षक शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन।

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

विकास खंड कसमंडा के बेसिक स्कूलों में बच्चो की शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण और विद्यालयोँ में कार्यक्रमों के आयोजन करके अभिभावकों बच्चो और शिक्षको को प्रेरित कर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते नजर आ रहे है। बुधवार को कंपोजिट विद्यालय कोकनामऊ में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में अभिभावक,शिक्षक शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमारी,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गिरिजेश अवस्थी शिक्षक संघ मंत्री अजीत प्रताप सिंह ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।विद्यालय के बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र द्वारा संबोधित करते हुए निपुण कार्यक्रम ,विद्यालय का कायाकल्प ,डीबीटी शिक्षा का महत्व आदि के बारे में प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर दिनेश सिंह के द्वारा निपुण लक्ष्य के विषय में जानकारी दी गई हिमांशु शुक्ला के द्वारा डीबीटी योजना पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को बताया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से बच्चो को प्रतिदिन निर्धारित यूनिफार्म में विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चो के माता पिता को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।प्रतिदिन विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ए आर पी प्रेम दीक्षित,नीलम वर्मा ,मनोज कुमार,विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शुक्ला,आशुतोष अवस्थी,प्राची अवस्थी,डाली अवस्थी,अनामिका,अवधेश कुमार,सैलिका अवस्थी,सीता कुमारी सिंह,रसोइया,विद्यालय परिवार के लोग,बच्चो के अभिभावक गण तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें