विद्यालय में जलभराव व झाड़ियाँ बच्चों को करना पड़ रहा बीमारियों से सामना
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के विकासखंड बेहटा के ग्राम पंचायत चन्दीभानपुर गांव में स्थित व उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बारिश होने पर अक्सर कई कई दिनों तक वर्षा का पानी भरा रहता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण विद्यालयों में वर्षा का पानी भरे रहने पर बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। विद्यालय जाते समय व अवकाश होने पर घर लौटते समय बच्चों को पानी में घुसकर ही आना जाना पड़ रहा है। कई बच्चे तो फिसलकर पानी में गिर जाते हैं जिससे उनकी किताबें भीगकर खराब हो जाती हैं। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा जल भराव की समस्या की शिकायत संबंधित उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है। अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। विद्यालय में जल भराव से नन्हे-मुन्ने बच्चे विद्यालय में आने में बाधक सिद्ध हो रहा है