गोपालापुर के एक दर्जन तक ग्रामीणों ने तहसील समांधान दिवस में दिया सिकायती पत्र ।
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम गोपलापुर निवासी एक दर्जन तक ग्रामीणों ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि सभी लोग अनुसूचित जाति के भूमि हीन मजदूर व्यक्ति हैं । गांव में स्थित गाटा संख्या 867 रकबा 0. 660 हेक्टेयर भूमि पर वह बीते 25 वर्षों से अपना मकान बनाकर निवास कर रहे हैं । उपरोक्त आबादी की भूमि पर एक मंदिर व पंचायत भवन पहले से बना हुआ है । वर्तमान समय जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा हैं । इसी आबादी की भूमि पर पीड़ितों ने नीम , शीसम , जामुन व आम , बरगद आदि के पेड़ भी लगाए हैं । जो काफी बड़े हो गए हैं । पीड़ितों का आरोप है । कि गांव के ही निवासी भगवानदीन पुत्र शंभू को बीते समय गाटा संख्या 367 रकवा 660 हेक्टेयर भूमि का सरकारी पट्टा दिया गया था । जिस पर प्रशासन द्वारा उनको कब्जा भी करा दिया गया था । परंतु आरोपी भगवानदीन ने चोरी-छिपे दिनांक 22 जुलाई को गाटा संख्या 867 रकवा 0.660 हेक्टेयर पर अपना नाम किसी तरह से दर्ज करा लिया है । और सभी पीड़ितों को वहां से भगाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं । जिससे दर्जनों ग्रामीण घर से बेघर हो रहे हैं । इस लिए यहां के निवासी विनोद पुत्र बाबू , महेंद्र पुत्र बाबू , लक्षिमन , पुत्र रामदास , नेकराम पुत्र नंदराम , रामखेलावन पुत्र नंदलाल , राम भजन पुत्र शिवबक्स , शैलेंद्र पुत्र बालू , जसवंत पुत्र बाबू , फूलचंद पुत्र रामभजन सहित लग भग एक दर्जन दर्जन तक ग्रामीणों ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं ।