मिश्रित सीतापुर / ग्राम अमजदपुर निवासिनी पिंकी पत्नी लाखन ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसके पति पंजाब में मजदूरी करने गए हैं । वह घर पर अकेली रहती है । गांव के ही निवासी राम सहारे पुत्र शंकर जो रिस्ते से पीड़िता के ससुर लगते है । वह पीड़िता को गलत नियत से देखते हैं । विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देकर आमांदा फौजदारी हो जाते है । पीड़िता का आरोप है । वह किसी भी समय उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दे सकते है । इस कार्य में गांव के ही निवासी भज्जू पुत्र चंद्रपाल , चंद्रपाल पुत्र शंकर उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।